Loading...
शत प्रतिशत रहा संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर का बोर्ड परीक्षा परिणाम | इंटरमीडिएट के छात्र आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पाया जिले में प्रथम स्थान | हाईस्कूल  बोर्ड परीक्षा में छात्र विरेन्द्र पाल व आशीष कुमार ने पाया जिले में क्रमशः चौथा व  दसवाँ स्थान |
ADMISSION OPEN FOR SESSION 2025-2026.
Guidelines

विद्यालय का समय 

ग्रीष्म काल-प्रातः 7:20am से 1:10pmतक

शीतकाल - प्रातः 9:15 से 3: 30 तक

  • विद्यालय प्रारंभ होने से अवकाश तक किसी भी छात्र को विद्यालय प्रांगण से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

उपस्थिति  - 

  • सत्र पर्यंत छात्र की  उपस्थिति 75% से कम होने पर छात्र को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है|
  • छात्र प्रतिदिन उपस्थित हो अपरिहार्य कारणों से छात्र के उपस्थित न होने  पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा निर्धारित अर्थदंड देना होगा।

विद्यालय वेश-

ग्रीष्म कालीन वेश -सोमवार मंगलवार शुक्रवार शनिवार सफेद कमीज पूरी आस्तीन जेब पर मोनोग्राम ग्रे पैंट ग्रह मौजा काले जूते पीते दार विद्यालय की नामांकित बेल्ट बुधवार गुरुवार को सफेद पैंट सफेद मोजे।

शीत कालीन वेश -

  • छात्र को उपरोक्त वेश के अतिरिक्त नेवी ब्लू रंग का मोनोग्राम युक्त कोट अथवा ब्लेजर पहनना अनिवार्य होगा।
  • अवकाश प्रशासन द्वारा निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त अपरिहार्य कार्य ना होने पर छात्र को अवकाश देना संभव नहीं होगा|
  • भोजन जलपान प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय में भोजन लेना अनिवार्य होगा|

अनुशासन -

  • प्रत्येक छात्र को विद्यालय में अनुशासन में रहना अनिवार्य है |
  • अनुशासनहीनता होने पर विद्यार्थी का बिना किसी कारण के कारण बताए प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
  • विद्यालय के अध्यापक \ गैर शैक्षणिक कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने पर प्रवेश बिना किसी कारण बताए निरस्त किया जाएगा।

Important Links